Big Breaking: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, अपनी सीट से हारे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी हुए पस्त

By अंकित सिंह | Feb 08, 2025

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नतीजे तो उसके पक्ष में रहे नहीं, लेकिन उसके बड़े-बड़े नेता भी चुनाव हार गए। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा है अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराया है। केजरीवाल को वर्मा ने 3182 वोटों से हराया है। वहीं, पटपड़गंज छोड़ जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को 600 वोटो से हार मिली है। मनीष सिसोदिया को भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है। वहीं, वही राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक को हार मिली है। यह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। 

 

इसे भी पढ़ें: हारो, नाचो, भूल जाओ! दिल्ली में 4.26% वोट पाकर झूम उठी कांग्रेस? इस नेता ने शेयर किया वीडियो

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करेंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है, जनता प्रधानमंत्री के साथ है। यह बहुत बड़ी जीत है, यह जनता की जीत है, इस जीत के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। 

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद