UP Police SI Vacancy 2025: UP Police SI भर्ती में बड़ा बदलाव, अब बिना डिग्री भी कर सकेंगे आवेदन

By अनन्या मिश्रा | Aug 26, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 4543 पदों पर निकली उप निरीक्षक के भर्ती आवेदकों को बड़ी राहत दी गई है। पहले इस भर्ती के आवेदन के लिए स्नातक डिग्री की मूल प्रति अपलोड करना जरूरी था। जिसके कारण लाखों उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। लेकिन अब भर्ती बोर्ड द्वारा नया नोटिस जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि डिग्री अपलोड करना जरूरी नहीं है।


ऐसे में अब जिन कैंडिडेट्स के पास ऑरिजनल डिग्री नहीं है, वह आवेदन करते समय प्रोविजनल डिग्री या फिर ग्रेजुएशन मार्कशीट को अपलोड कर सकते हैं। वहीं बोर्ड द्वारा यह भी साफ कर दिया गया है कि मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य रहेगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान कैंडिडेट्स को स्नातक की ऑरिजनल डिग्री दिखानी होगी।

इसे भी पढ़ें: UP LT Grade Teacher Jobs: यूपी एलटी ग्रेड टीचर के पदों पर शुरू हुई भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन


बोर्ड द्वारा जारी मुख्य निर्देश

आवेदन के दौरान स्नातक की मार्कशीट अपलोड करना जरूरी

अगर स्नातक की डिग्री नहीं है, तो प्रोविजनल डिग्री अपलोड करें

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा में कैंडिडेट्स को स्नातक डिग्री और मार्कशीट दिखाना जरूरी होगा।


क्यों धीमे हुए आवेदन

भर्ती बोर्ड के मुताबिक 21 अगस्त 2025 तक दरोगा और समकक्ष पदों पर करीब 75 हजार आवेदन आए थे। जबकि अनुमानित संख्या 20 लाख से ज्यादा है। वहीं आवेदन की धीमी गति होने का एक बड़ा कारण यह भी रहा कि कई कैंडिडेट्स के पास ऑरिजनल डिग्री नहीं थी। ऐसे में वह यूनिवर्सिटी से डिग्री निकलवाने में जुटे थे। लेकिन बोर्ड के नए फैसले से कैंडिडेट्स की दुविधा खत्म हो गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा बताया गया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के तहत अब तक करीब 8.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब आवेदन की रफ्तार बढ़ेगी।


आवेदन की लास्ट डेट

यूपी पुलिस दारोगा भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी apply.upprpb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 तय है। आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इस भर्ती में कुल 4543 पदों पर नियुक्तियां होंगी। जिनमें से 4242 सब इंस्पेक्टर, 135 पीएस प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल में 60 प्लाटून कमांडर, बंदायू, गोरखपुर और लखनऊ की महिला पीएसी वाहिनियों में 106 महिला प्लाटून कमांडर की भर्ती होनी है।


लिखित परीक्षा

बता दें कि लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जोकि 400 अंकों की होगी। इनमें 160 प्रश्न होंगे और समय सीमा 2 घंटे की मिलेगी। प्रश्न पत्र को दो सेक्शन में बांटा गया होगा- जिसमें सामान्य हिंदी, मूलविध/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि/बुद्धिलब्धि/तार्किक परीक्षा। हर सेक्शन 100 अंकों का होगा और सभी में 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पात्रता के लिए हर विषय में कम के कम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक लाना अनिवार्य होगा।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई