तबलीगी जमात और रोहिंग्या के रिश्तों पर बड़ा खुलासा, MHA ने राज्यों से कहा- शिविरों की कराएं कोरोना स्क्रीनिंग

By अंकित सिंह | Apr 17, 2020

देश में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया गया है कि वे रोहिंग्या और तबलीगी के बीच कनेक्शन की जांच करें। गृह मंत्रालय ने लिखा है कि उसे यह पता लगा है कि रोहिंग्या भी तबलीगी जमात की धार्मिक सभाओं में शामिल हुए थे। गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि रोहिंग्या भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं इसलिए उनकी जांच कराना जरूरी है। गृह मंत्रालय ने अपने खत में कहां है कि हैदराबाद के कैंप में रहने वाले कुछ रोहिंग्या हरियाणा के मेवात में आयोजित तब्लीगी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वे निजामुद्दीन मरकज भी गए थे। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में लिखा है कि ठीक ऐसे ही दिल्ली के श्याम विहार और शाहीन बाग में रहने वाले रोहिंग्या तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जो अभी तक वापस अपने कैंप में नहीं आए हैं। गृह मंत्रालय ने हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर से भी रोहिंग्या मुसलमानों के मरकज में शामिल होने की आशंका जताई है। इस बीच दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद के करीबी 4 लोगों पर कानूनी शिकंजा कस गया है। इसके अलावा मौलाना साद पर भी अब मुकदमा चलेगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी