ईद के दिन शाजिया इल्मी को बड़ा तोहफा, भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

By अंकित सिंह | Jul 21, 2021

भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ताओं की सूची लंबी कर दी है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पार्टी ने दो अन्य प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। ईद के दिन शाजिया इल्मी को बड़ा तोहफा देते हुए भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। शाजिया इल्मी के अलावा प्रेम शुक्ला को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आपको बता दें कि शाजिया इल्मी अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए आंदोलन से जुड़ी थीं। इसके बाद वे आम आदमी पार्टी के लिए काम करती रहीं। गाजियाबाद से 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि बाद में वह भाजपा में शामिल हो गईं।

 

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सभी सरकारें अपना जासूसी तंत्र मजबूती के साथ चलाती हैं


प्रेम शुक्ला पहले शिवसेना में थे। लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए। वह लगातार पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते हैं। आपको बता दें कि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया इंचार्ज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी है जबकि बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ संजय मयूख को-मीडिया इंचार्ज हैं। प्रवक्ताओं की सूची के बात करें तो इसमें डॉक्टर संबित पात्रा, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, सैयद शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन कोहली, गौरव भाटिया, सैयद जफर इस्लाम, टॉम वडक्कम, राज्यवर्धन सिंह राठौर, सरदार आरपी सिंह, अपराजिता सारंगी, नूपुर शर्मा जैसे दिग्गज नाम शामिल है।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना