Satyagraha Express Accident | बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 18 बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2023

बिहार खबर: बिहार के बेतिया में मझौलिया स्टेशन के पास आज (2 फरवरी) सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। यह घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे सेक्शन में हुई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोगियों को बिहार के रक्सौल जिले से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन से जोड़ा। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam | दिल्ली शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल AAP ने गोवा चुनाव प्रचार के लिए किया, ED का दावा


जानिए इस घटना के बारे में:

बताया जा रहा है कि दो बोगियों को आपस में जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले कपलिंग में खराबी की वजह से बोगियां इंजन से अलग हो गईं। हादसा सुबह करीब 10:00 बजे हुआ और बोगियों से अलग होने के बाद इंजन कई किलोमीटर दूर चला गया।  रेलवे अधिकारियों ने बताया पिछले साल दिसंबर में बिहार के तनकुप्पा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके बाद दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था जबकि कई अन्य को डायवर्ट करना पड़ा था। हादसा ब्रेक जाम होने के कारण हुआ बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi