Bigg Boss 19 में शुरू होगा फैमिली वीक, घरवाले बदलेंगे खेल का गणित; फिनाले से पहले बड़ा ट्विस्ट

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 16, 2025

इस समय रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को काफी पसंद किया जा रहा है। बिग बॉस शो अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है। जल्द ही BB19 में फैमिली वीक शुरु हो सकता है। हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले है। बिग बॉस का आने वाला हफ्ता शो की TRP और ऑडियंस के लिए बेहद खास होने वाला है। घर में बचे हुए कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने और उनके गेम को आगे बढ़ाने के लिए परिवार वाले आ रहे हैं। हालिए रिपोर्ट के मुताबिक ये परिवार के ये सदस्य अपने पार्टनर के साथ एक दिन रुकेंगे और गेम में अहम किरदार निभाकर जाएंगे। इस बीच, फैंस भी जानना चाहते है कि किस कंटेस्टेंट के घर से कौन उन्हें सपोर्ट करने आ रहा है।

 

फैमिली वीक में आएंगे ये घरवाले


बिग बॉस की खबरी रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी आकांक्षा एंट्री करने आएंगी। अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक एक बार फिर बेटे को सपोर्ट करने के लिए आएंगे। वहीं, तान्या मलिक का छोटा भाई शो में आ सकता है। फरहाना भट्ट की मम्मी कश्मीर की बेटी को सपोर्ट करने आ रही है। शाहबाज बादेशा की बहन शहनाज गिल, मालती चाहर के क्रिकेटर भाई दीपक चहर, कुनिका के बेटे अयान दोबारा से शो में नजर आएंगे। अश्नूर के लिए उनके ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा और प्रणित मोरे के बड़े भाई शो में आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहर से आने वाले सभी सदस्य एक दिन घर में जरुर रुकेंगे। एक दिन में तीन ही सदस्य का हिस्सा बनते नजर आएंगे।  आने फैमिली वीक बेहद खास होने वाला है। 


इस वीकेंड वार पर रोहित शेट्टी आए नजर


इस बार का वीकेंड वार रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएं है। अमाल और शाहबाज को बिग बॉस बायस्ड कहने के लिए रोहित ने फटकार लगाई है। प्रणित से अभिषेक को बाहर करने को लेकर सवाल किया। फरहाना की गेम को लेकर तारीफ की। आज का एपिसोड भी मस्ती भरा होगा। रोहित शेट्टी ने घरवालों को इलेक्ट्रिक शॉक देने वाला बैंड पहनाने वाले हैं। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत