Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 07, 2025

बिग बॉस सीजन 19 का आगाज अगस्त में हुआ था और अब यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। आज रात रविवार को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस समय दर्शकों की निगाहें सिर्फ बिग बॉस के फिनाले पर ही है। तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक कौन होगा इस सीजन की ट्रॉफी का हकदार। फिनाले को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ सोशल मीडिया पर वोटिंग के जरिए फैंस बता रहे हैं कि वह किसके हाथ में सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं, दूसरी ओर मेकर्स भी ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरु हो चुकी है। अब बिग बॉस के फैंस को जानना है कि कौन-कौन इस शो में गेस्ट के तौर पर स्टार्स आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं।


ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन लगाएंगे चार चांद


बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन करते दिखाई देंगे। दोनों एक्टर्स स्टेज पर सलमान खान और बचे हुए कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती करेंगे। बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में सनी लियोनी, पवन सिंह सहित कई सितारे मंच पर सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट के साथ गेम्स खेलेंगे।


फरहाना भट्ट -कुनिका सदानंद ने लगाई परफॉर्मेंस से आग


बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले से फरहाना भट्ट के धमाकेदार परफॉर्मेंस की झलक सामने आई है। इस झलक में वह कुनिका सदानंद और नेहल चुडास्मा के साथ मंच पर शानदार ऊर्जा के साथ धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। तीनों की यह जोड़ी फिनाले स्टेज पर माहौल को और भी रोमांचक बनाती दिख रही है।


किस फाइनलिस्ट के विनर बनने के चांस अधिक 


करीब साढ़े तीन महीने बाद लंबे अंतराल के बाद आज रात बिग बॉस 19 को अपना विनर मिल जाएगा। टॉप-5 फाइनलिस्ट में अगर किसी एक कंटेस्टेंट के सबसे अधिक जीतने के चांसेस हैं, तो वन एंड ओनली गौरव खन्ना। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीजन का विनर कौन बनेंगा।

प्रमुख खबरें

Republic Day 2026: Constitution Day से Republic Day तक का सफर, जानें 26 जनवरी की तारीख के पीछे की पूरी कहानी

77वें Republic Day पर PM Modi का नमन, National War Memorial पर वीर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Bangladesh में आग में जलकर हिंदू व्यक्ति की मौत, अज्ञात व्यक्ति की भूमिका की जांच जारी

गणतंत्र दिवस पर ट्रंप ने भारत को भिजवाया खास पैगाम, QUAD कनेक्ट को बताया खास