बिहार का यह शहर है रसगुल्ले के लिए मशहूर, रोजाना होती है 20-25 क्विंटल की बिक्री

By प्रिया मिश्रा | May 31, 2022

जब भी हम रसगुल्ले का नाम सुनते हैं तो जहन में कोलकाता का नाम जरूर आता है। कोलकाता के रसगुल्ले देशभर में मशहूर हैं। लेकिन बिहार में भी एक जगह है जो रसगुल्ले के लिए मशहूर है। यहां के रसगुल्ले की मांग पड़ोसी राज्यों में भी है। हम बात कर रहे हैं बिहार का बड़हिया शहर की, जहाँ के रसगुल्लों की डिमांड देश के बाकी हिस्सों में भी काफी ज़्यादा है। रसगुल्ले के लिए बड़हिया दशकों से मशहूर है। 

इसे भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया ने हिंदी पत्रकारिता की लोकप्रियता और पहुंच बढ़ाने में सर्वाधिक मदद की

लगभग 100 मिठाई की दुकानों में बनाया जाता है रसगुल्ला 

बिहार का बड़हिया शहर अपने रसगुल्लों के लिए काफी मशहूर है। यहां पर गुलाब जामुन, स्पंज, क्रीमचॉप, रसमलाई, एटमबम, राजभोग जैसी कई मिठाईयों की मांग काफी ज्यादा रहती है। बड़हिया में लगभग 100 मिठाई की दुकानें हैं जहां रसगुल्ला बनाया जाता है। बड़हिया के रसगुल्लों की मांग खासकर लग्न या फिर बड़े आयोजनों पर बहुत अधिक बढ़ जाती है। आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग भी यहाँ के रसगुल्ले खाने के लिए आते हैं।

इसे भी पढ़ें: आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग विषय के साथ मनाया जाएगा : आयुष मंत्रालय

रोजाना होती है 20 से 25 क्विंटल रसगुल्ले की बिक्री

इन दुकानों पर करीब 1000 मजदूर काम करते हैं। बड़हिया का रसगुल्ले व्यापार इतना मशहूर है कि इसने कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है। यहां रोजाना 20 से 25 क्विंटल रसगुल्ले की बिक्री होती है। खास तौर पर लगी या फिर बड़े आयोजनों में बिक्री का आंकड़ा काफी बढ़ जाता है। खास बात यह है कि यहां का रसगुल्ला स्वादिष्ट होने के साथ साथ अन्य शहरों की अपेक्षा में सस्ता है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America