Bihar Boat Accident : चार लोगों के शव बरामद, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2023

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद जारी तलाश अभियान में शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के साथ मिलकर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के निकट नौका पलट गई थी और इसमें लगभग 30 लोग सवार थे।

कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 20 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि अन्य लोग नदी में बह गए और उनमें से चार के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान अजमल (04), वसीम (11), पिंटू साहनी (22) और शमशुल (40) के रूप में हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!