बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, नीतीश ने अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेज प्रताप को इस मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी

By अनुराग गुप्ता | Aug 16, 2022

पटना। बिहार की नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16, जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के 11, कांग्रेस के 2 तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में मंगलवार को 31विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महागठबंधन सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन भी कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार में JDU-RJD का दबदबा, मनोज झा बोले- हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत चार मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा तेज प्रताप को पर्यावरण एवं वन विभाग दिया गया। महागठबंधन सरकार में विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

यहां देखें किसे कौन सा मंत्रालय मिला ? 

शाहनवाज को मिला आपदा प्रबंधन विभाग

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान