Bihar: सीएम नीतीश ने फिर की हैरान करने वाली हरकत, अधिकारी के सिर पर धर दिया गमला, VIDEO वायरल

By अंकित सिंह | May 26, 2025

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कुछ हरकतें सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो जा रही हैं। इसी कड़ी में आज बिहार के पटना में एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने एसीएस शिक्षा एस सिद्धार्थ के सिर पर फूलदान रखा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। डॉ एस सिद्धार्थ ने जैसे ही सीएम का स्वागत गमला देकर किया वैसे ही नीतीश ने तत्काल ही वह गमला उनके सिर पर रख दिया।

 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का सख्त फैसला, बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, Tejashwi Yadav ने दी प्रतिक्रिया



इस साल मार्च की शुरुआत में, पटना में सेपक टाकरा विश्व कप के उद्घाटन के बाद जब राष्ट्रगान की घोषणा की गई तो नीतीश कुमार अचानक मंच से उतर गए। बाद में, जब राष्ट्रगान बजाया गया, तो वे मुस्कुराते हुए खड़े हो गए और खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाया। एक अन्य घटना में, कुमार को एक सार्वजनिक समारोह में एक महिला के कंधों पर हाथ रखते हुए देखा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर थे। केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं के लिए डमी चेक वितरित करते समय एक मध्यम आयु वर्ग की ग्रामीण महिला यह समझ पाने में विफल रही कि शाह उसे दर्शकों की ओर मुड़कर फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने उनका हाथ खींचा और उन्हें पत्रकारों के सामने खड़ा कर दिया। उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा। 

 

इसे भी पढ़ें: पारिवारिक मूल्यों के उल्लंघन पर सख्त Lalu Prasad Yadav, बेटे तेज प्रताप को RJD से 6 साल के लिए निकाला


इससे पहले नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने का वीडियो वायरल हुआ था। इस तरह की घटनाएं विपक्षी दलों के लिए मुद्दा बन गई हैं। आरजेडी और कांग्रेस ने कुमार के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा कि यह राज्य के विकास के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जा सकते हैं, लेकिन वह नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं ले सकते, जिसमें देश के अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया था।

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस