RJD के ''ट्रबल इंजन'' के जवाब में लालू के खिलाफ करप्शन मेल

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2020

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिरी में हैं। वहीं सूबे की दो प्रमुख दल सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच पोस्टर वॉर लगातार जारी है। बीते दिनों राजद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया था जिसमें भाजपा और जदयू गठबंधन पर तंज कसा गया था। पोस्टर में बिहार की

जिसके पलटवार के रूप में बिहार में एक नया पोस्टर सामने आया है। जिसके जरिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में लालू के हाथ में एक डायरी है जिस पर अपराध गाथा लिखा हुआ है और पीछे एक ट्रेन खड़ी है जिस पर करप्शन एक्सप्रेस लिखा हुआ है। इस पोस्टर में पटना से होकर जाने वाली ट्रेन के पास तेजस्वी यादव स्टेशन पर बैठे दर्शाया गया है। साथ ही पोस्टर में चारा घोटाले, हिंसा और बाढ़ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद