Bihar में विस्तार में जुटी कांग्रेस, दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ और पूर्व सांसद अली अनवर पार्टी में हुए शामिल

By अंकित सिंह | Jan 28, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, बिहार के 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। साथ ही, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व सांसद अली अनवर भी मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने मांझी, अनवर और पूर्व आप नेता निशांत आनंद का पार्टी में स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 में आनंद ने गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था, वह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी थे। 

 

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का आरोप, नेहरू से राजीव गांधी तक कांग्रेस रही आरक्षण विरोधी, संविधान का गला घोंटा


18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद से ही भागीरथ मांझी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में आज पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की पूरी सूची साझा की। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी, अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु और बिहार के कबड्डी मैच में मचा जमकर बवाल, आपस में भिड़ गए खिलाड़ी और चलीं कुर्सियां- Video


इसके अलावा पद्मश्री जगदीश प्रसाद, बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निकहत अब्बास और फ़्रैंक हुज़ूर भी कांग्रेस में शामिल हुए। इहर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अली अनवर जी हमारे पुराने साथी रहे हैं और राज्य सभा के सांसद के रूप में भी सेवाएं दी हैं। साथ ही बिहार में पसमांदा समाज के लिए उन्होंने लगातार तीन दशक से ज्यादा का संघर्ष किया है। डॉ. जगदीश प्रसाद जी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बिहार से कोई भी गरीब आदमी दिल्ली आता है तो यह हमेशा मदद करते हैं। मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज दशरथ मांझी जी के सुपुत्र भगीरथ मांझी जी भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इन सभी लोगों के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा।

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर