तमिलनाडु और बिहार के कबड्डी मैच में मचा जमकर बवाल, आपस में भिड़ गए खिलाड़ी और चलीं कुर्सियां- Video

शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में आयोजित नॉर्थ जोनल इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 में बड़ा विवाद हो गया। तमिलनाडु और बिहार की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु की टीम ने बिहार की दरभंगा यूनिवर्सिटी टीम पर बेईमानी से हमला कनरे का आरोप लगाया।
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को आयोजित नॉर्थ जोनल इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 में बड़ा विवाद हो गया। तमिलनाडु और बिहार की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु की टीम ने बिहार की दरभंगा यूनिवर्सिटी टीम पर बेईमानी से हमला कनरे का आरोप लगाया।
तमिलनाडु की मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिालड़ियों ने आरोप लगाया कि मैच की शुरुआत से ही रेफरी उनके विरोधी टीम के पक्ष में था, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दरभंगा यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा किए गए गलत हमलों और रेफरी की लापरवाही ने विवाद को और बढ़ा दिया। जब तमिलनाडु की टीम ने इसका विरोध किया, तो रेफरी ने कथित तौर पर एक खिलाड़ी के साथ मारपीट की, जिसके कारण दोनों टीमों के बीच हाथापाई हुई।
दरभंगा यूनिवर्सिटी के सपोर्टर भी विवाद में कूद पड़े और मारपीट को बढ़ा दिया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें दोनों टीमों के सपोर्टर एक-दूसरे पर कुर्सियां और टेबल फेंकते नजर आए। वीडियो में कुछ पुरुष भी दिखे, जिनके बारे में ये स्पष्ट नहीं हो सका कि वे अधिकारी थे या दर्शक।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि खिलाड़ियों को मामूली खरोंचें आई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैच के दौरान अंकों को लेकर विवाद हुआ था। स्टालिन ने कहा कि, ये एक छोटी सी घटना थी, अब सब कुछ नियंत्रण में है। खिलाड़ियों को फर्स्ट एड दिया गया है और वे दिल्ली में रहेंगे। जल्द ही वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
அகில இந்திய பல்கலைக்கழக கபடி போட்டிக்கு சென்ற தமிழக மாணவிகள் மீது பஞ்சாப்பில் மூர்க்கத்தனமாக தாக்குதல்.
— Worldwide Tamils (@senior_tamilan) January 24, 2025
பவுல் சம்பந்தமாக முறையிட்ட போது காடைத்தனம்.
வீடியோ: சமூக வலைத்தளம். #TamilNadu #Punjab #WWTnews #WorldwideTamils pic.twitter.com/ePtRlDYBIc
अन्य न्यूज़












