बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के चुनाव में 30 सीटों पर मतदान समाप्त, 41 पर जारी

By अभिनय आकाश | Oct 28, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में छिटपुट हिंसा के बीच वोटिंग जारी है। एक ओर 4 बजे तक जहां 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय समाप्त हो गया है वहीं 41 जगहों पर प्रक्रिया जारी है। बिहार की 26 सीटें कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, चेनारी (सु), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया (सु), टिकारी, रजौली (सु), गोविंदपुर, सिकन्दरा (सु), जमुई, झाझा, व चकाई में चार बजे मतदान समाप्त हो गया। जबकि चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बां (सु), रफीगंज पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ।  

बिहार मे तीन बजे तक 46.29% मतदान

  • अमरपुर 48.02%
  •  धोरैया  46.2%
  •  बांका 41.6%
  • कटोरिया 53.66%
  •  बेलहर 47.64%
  • गुरुआ 49.06%
  • शेरघाटी 46%
  • इमामगंज 55 %
  • बाराचट्टी 51%
  • बोधगया 53.05%
  • गया शहर 42%
  • टिकारी 40.05%
  • बेलागंज 49%
  •  अतरी 41%
  • वजीरगंज 43%

प्रमुख खबरें

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की