बिहार चुनाव परिणाम चौंकाने वाले नहीं: राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2025

शिवसेना (उबाठा)के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं,क्योंकि निर्वाचन आयोग और भाजपा ने अपने राष्ट्रीय एजेंडे को पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम किया है।

राउत ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के पैटर्न पर आधारित हैं, जिसमें भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी।

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 180 पर बढ़त हासिल करते हुए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है।

राउत ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि बिहार के चुनाव परिणाम महाराष्ट्र पैटर्न के अनुरूप हैं, जिसमें विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का सफाया हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से चौंकने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग और भाजपा साथ मिलकर जो राष्ट्रीय एजेंडा चला रहे हैं, उसे देखते हुए इससे अलग नतीजा आना नामुमकिन था। यह चुनाव परिणाम बिल्कुल महाराष्ट्र पैटर्न जैसा ही है।’’ राउत ने आरोप लगाया कि बिहार में जिस गठबंधन के सत्ता में आने की उम्मीद थी, वह 50 सीटों से नीचे धकेल दिया गया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई