बिहार चुनाव: चिदंबरम ने कहा- लोग संदेश देंगे कि नौकरी, महंगाई मुख्य मुद्दे हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2020

नयी दिल्ली। कई एक्जिट पोल में बिहार में राजद नीत महागठबंधन को सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरी, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। कई एक्जिट पोल में शनिवार को राजद नीत महागठबंधन को बिहार में सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाया गया जबकि उनमें से तीन ने अनुमान जताया कि ‘महागठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जिसने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किया है। अधिकतर एक्जिट पोल में यह भी अनुमान जताया गया है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के सीटों में काफी कमी आएगी। चिदंबरम ने कहा, ‘‘मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, पुलवामा, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, सीएए और हर विपक्षी दल तथा विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे।’’

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान