Bihar Government ने आयुष्मान योजना का लाभ राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को भी देने का फैसला लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है।

बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई की सुविधा का लाभ उठा रहे थे।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘अब लगभग 58 लाख लोगों को भी राज्य में कवर किया जाएगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर होंगे।

प्रमुख खबरें

Cooking Tips: बच्चों की फरमाइशें होंगी पूरी, पेश है टेस्टी और चीज़ी मशरूम राइस चीज़ समोसा

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?