बिहार ने जंगल राज की जगह विकास राज को चुना: एकनाथ शिंदे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शानदार जीत की ओर बढ़ने के बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि इस राज्य के लोगों ने ‘‘विकास राज’’ को अपनाया और ‘‘जंगल राज’’ को खारिज कर दिया।

महाराष्ट्र के एक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मतगणना में राजग की बढ़त की सराहना करते हुए कहा कि बिहार ने सुशासन और प्रगतिशील भविष्य के लिए मतदान किया। शिवसेना नेता शिंदे और राकांपा नेता पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।

शिंदे ने कहा, ‘‘बिहार ने नीतीश कुमार और मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए वोट दिया है। इसी तरह, महिलाओं (लाडकी बहिन) ने सुनिश्चित किया कि महाराष्ट्र (2004) की तरह राजग को बिहार में शानदार जीत मिले।’’

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की बड़ी भागीदारी ने राजग की जीत में मदद की। पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार ने राज्य और इसके लोगों का नेतृत्व करने के लिए राजग को चुनकर सुशासन और प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट दिया है।

प्रमुख खबरें

EU Trade Deal के बाद अब America, Canada पर नजर, पीयूष गोयल ने बताया भारत का अगला कदम

India-EU FTA पर बोले गोयल- European ऑटो कंपनियां भारत में लगाएंगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल के पानी से पेट दर्द, संक्रमण की बात कहकर पत्नी ने लगाई याचिका

Australian Open: Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, 5 सेट के Thriller में Zverev को हराकर पहुंचे Final में