Bihar: खगड़िया में मिनी बंदूक की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस ने मिनी बंदूक की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला खुफिया इकाई (डीआईयू) और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने खगड़िया में इस हथियार निर्माण इकाई पर छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक पड़ोसी जिले मुंगेर के रहने वाले हैं।

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, “गुप्त सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जिले के मथार बहियार क्षेत्र में उस जगह पर छापा मारा, जहां झाड़ियों से घिरे इलाके में यह अवैध फैक्टरी होने की सूचना मिली थी।”

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार तमंचे, एक कट्टा, 10 खाली मैगजीन, छह बेस मशीनें, साइकिल के आठ फोर्क, दो बाइस टूल, दो ड्रिल मशीन, नौ हेक्सॉ ब्लेड, 25 रेती (फाइल), दो हथौड़े, एक ड्रिलिंग वरमा सहित हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले कई अन्य उपकरण बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

महिलाओं का साइलेंट किलर हैं Cervical Cancer, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें Ignore

ये सिर्फ फेवरेट कलर वाले सवाल नहीं, Counselor के Love Maps Test से जानें पार्टनर का सच

Parthiv Patel ने खोला Ishan Kishan की तूफानी बैटिंग का राज, Pace ही है सबसे बड़ा हथियार

NCC Rally में Operation Sindoor का जिक्र, PM Modi बोले- आज लड़ाई Cloud और Code पर भी होती है