बिहार: नवादा में भीड़ ने पुलिस पर हमला किया, पांच पुलिसकर्मी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

बिहार के नवादा जिले में भीड़ के हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात को उस समय हुई, जब एएसआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टिकोडीह गांव में चार लोगों को बचाने गए थे, जिन्हें एक समूह ने बंधक बना लिया था।

उप-मंडल पुलिस अधिकारी (नवादा) हुलाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जब पुलिस दल वहां पहुंचा, तो भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

ग्रामीणों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।” उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि चार लोगों को ग्रामीणों ने बंधक क्यों बनाया था।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की