बिहार NDA में खींचतान जारी, उपेंद्र कुशवाहा ने की रामविलास पासवान से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान से मंगलवार को मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की। कुशवाहा ने पासवान के आवास पर उनसे मुलाकात की और सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा की।

 

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान का बड़ा वयान, कहा- बिहार में एकजुट रहेगा NDA

 

भूपेंद्र यादव से भी मिले

इससे पहले, कुशवाहा भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से मिले और कहा कि वह बिहार में अपनी लोकसभा सीटों की ‘कुर्बानी’ देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सहयोगी पार्टियों से की गई अपील मानने के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कुशवाहा की मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया था। कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार में लड़ने के लिए सीटों की ‘‘सम्मानजनक’’ संख्या चाहते हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता नहीं हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर वार, कहा- बिहार में राक्षस राज


खींचतान की वजह नीतिश

उन्होंने संकेत दिए कि वह भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने रह सकते हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से भाजपा ने 22, लोजपा ने छह और रालोसपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले जदयू के एनडीए में शामिल होने का मतलब है कि इस गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा नए तरीके से करना होगा। अमित शाह ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि भाजपा और जदयू बिहार में सीटों की बराबर संख्या पर चुनाव लड़ेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Amethi Congress Cffice Violence | अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला