Bihar: मरहौरा में बना रेल इंजन दूसरे देशों की ट्रेनें घुमाएगा, PM मोदी की हरी झंडी से रचा जाएगा इतिहास

By अंकित सिंह | Jun 18, 2025

भारतीय रेलवे अपने राजस्व को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पश्चिमी अफ्रीका के तटीय देश गिनी को इंजनों का निर्यात शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सारण जिले के मरहौरा स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित निर्यात के लिए पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र (बिहार) और गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे लोकोमोटिव का निर्यात करेगा, जिससे इसके राजस्व में वृद्धि होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी और जयराम रमेश का दिल भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में बसता है, BJP का कांग्रेस पर पलटवार


रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले निर्यात लाइन ऑफ क्रेडिट के रूप में किया जाता था, जो विभिन्न देशों में विकास परियोजनाओं के लिए एक तरह की सहायता थी। इन इंजनों को बांग्लादेश, मोजाम्बिक जैसे देशों में भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि गिनी को तीन साल में कुल 150 इंजन सप्लाई किए जाएंगे। मरहोरा फैक्ट्री को पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनाया गया है और इसे अमेरिकी कंपनी वेबटेक के हिस्से जीई ट्रांसपोर्टेशन और भारतीय रेलवे के संयुक्त उद्यम द्वारा चलाया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: UP में किसे मिलेगी BJP की कमान? अमित शाह ने केशव मौर्य को ‘मेरे मित्र’ बोलकर क्या संदेश दिया है?


अधिकारी ने कहा, "इस कारखाने ने गिनी द्वारा जारी वैश्विक निविदा में बोली जीती है। इन इंजनों का उपयोग देश की लौह अयस्क खदानों से माल ढुलाई के लिए किया जाएगा। ये 4,500 हॉर्स पावर (एचपी) के इंजन हैं। इसमें कई सुविधाएं होंगी जैसे कि फॉगिंग के लिए विंडशील्ड हीटिंग, इंसुलेटेड छत, शौचालय, एयर कंडीशनिंग आदि। रेक दोनों तरफ से दो इंजनों से जुड़ी होगी। इसलिए इसमें एक डिस्ट्रीब्यूटेड पावर वायरलेस कंट्रोल सिस्टम (डीपीडब्ल्यूसीएस) भी होगा, जो एक ट्रेन में कई इंजनों के वायरलेस नियंत्रण की अनुमति देगा। ये इंजन 8,000 टन का माल ले जा सकेंगे। दो इंजन एक साथ अधिकतम स्वीकार्य गति के साथ 100 वैगनों का भार ले जा सकेंगे। इसके 24 घंटे में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है।"


प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट