बारिश के रौद्र रुप से बेहाल हुआ बिहार, 11 लोगों की हुई मौत

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2019

पटना। बारिश लाती है खुशियां लेकिन बिहार के कई इलाकों में स्थिति ऐसी है कि चारों तरफ पानी-पानी और जल-जमाव तो इसे पानी का प्रकोप ही कहा जाएगा। कुछ वक्त पहले तक गर्मी से जूझ रहे लोगों को पानी परेशान करने लगा है। जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। बिहार में बाढ़ और बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। यहां लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। खबरों के अनुसार बारिश के दौरान घर गिरने और पानी भरे गढ्डे में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। 

इसे भी पढ़ें: राज्य की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से काफी कम, इसलिए करते हैं विशेष दर्जे की मांग : नीतीश

मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मानसून सक्रिय है. बीते दो-तीन दिनों से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार और रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान पटना में 20 से 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut