Bihar: कांग्रेस सांसद के साथ हो गया खेला, कार्यकर्ताओं ने पहना दी 'कमल' वाली टोपी, ऐसा रहा नेताजी का रिएक्शन

By अंकित सिंह | May 20, 2025

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के कोने-कोने का दौरा कर रहे हैं। वे अपनी पार्टी की उपलब्धियों का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम से एक विचित्र घटना सामने आई, जहां एक कांग्रेस नेता को गलती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टोपी दे दी गई और उन्होंने भीड़ के सामने उसे पहन लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर इंटरनेट यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Rajkot में History-Sheeters की संपत्तियां मिट्टी में मिलीं, Ahmedabad में Mini Bangladesh कहे जाने वाले Chandola में Bulldozer Action Part-2 शुरू


सोमवार को किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद अपने प्रचार अभियान के तहत बेतिया पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट करने को कहा। हालांकि, बैठक में अप्रत्याशित घटना घट गई। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के व्यासपुर चौक पर बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने समर्थकों के एक बड़े समूह और कई गाड़ियों के साथ सांसद मोहम्मद जावेद का स्वागत किया। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP और JDU को बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं... NDA पर तेजस्वी यादव का तंज


जावेद जब मंच पर आए तो कांग्रेस की एक महिला नेता ने उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। लेकिन कुछ ही देर में लोगों ने देखा कि टोपी पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल बना हुआ था। जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमल का चिन्ह देखा, उन्होंने सांसद के सिर से टोपी उतार दी। कमल भाजपा का प्रतीक है, जो कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी पार्टी है। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि मोहम्मद जावेद को भी पहले तो समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। जब लोगों ने बताया कि टोपी पर कमल का निशान है, तो उन्होंने टोपी देखी और चौंक गए। राजनीतिक गलियारों में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह