Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2025

बिहार की राजधानी पटना में स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे के निकट की गईं।

सचिवालय-1 की उप-मंडल पुलिस अधिकारी अनु कुमारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पटना पुलिस ने हवाई अड्डे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के फर्जी पहचान पत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल पर उन्होंने सीबीआई का लोगो लगा रखा था।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी हिमांशु कुमार और शाहपुर निवासी सत्यानंद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 177 रनों की बड़ी बढ़त, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, डकेट-क्रॉली का धैर्य

संजय झा का राहुल गांधी पर सीधा हमला: केवल आपातकाल में खतरे में था संविधान, अब नहीं

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश