मणिरत्नम की फिल्म का रीमेक बनाएंगे बिजॉय नाम्बियार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2016

मुंबई। निर्देशक बिजॉय नाम्बियार मणिरत्नम की हिट फिल्म ‘अग्नि नट्चतिरम्’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं। बिजॉय 1988 में तमिल भाषा में आयी फिल्म का हिन्दी दर्शकों के लिए पुनर्लेखन करने के काम में व्यस्त हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘वजीर’ सफल रही थी।

 

बिजॉय ने कहा, ‘‘जिन पटकथाओं पर मैं काम कर रहा हूं उसमें से एक उस फिल्म (अग्न िनट्चतिरम्) का समकालीन स्वरूप है।’’ बिजॉय के पटकथा का काम समाप्त कर लेने के बाद फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि वह फिल्म में ए-श्रेणी के कलाकारों को लेंगे या नवोदित कलाकारों को, बिजॉय ने बताया, ‘‘हम इस सब की घोषणा कुछ समय में करेंगे।’’ उनकी फिल्म ‘वजीर’ में मेगास्टार अतिमाभ बच्चन और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा