एथलीट पूर्णिमा हेम्बराम को बीजू पटनायक खेल पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2016

भुवनेश्वर। महिला एथलीट पूर्णिमा हेम्बराम को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित बीजू पटनायक खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली राज्य की छह अन्य लड़कियों को सम्मानित किया। पूर्णिमा को पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये और प्रमाणपत्र दिया गया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली राज्य की चार हाकी खिलाड़ियों दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज और सुनीता लाकड़ा तथा दो धाविकाओं दुती चंद और सर्बाणी नंदा को को सम्मानित किया। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी को पांच लाख रुपये दिये गये।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती