छत्तीसगढ़ के इस गांव में जीवन बनकर दौड़ रही है बाइक एम्बुलेंस सुविधा

By निधि अविनाश | Feb 28, 2020

नई दिल्ली। सोचिए आप किसी गांव में है और आप एक औरत की प्रसव पीड़ा होते देख रहे है। जिस गांव में आप रह रहे वहां से 100 किमी दूर आपका अस्पताल है लेकिन वहां पहुंचने के लिए न ही आपके पास कोई साधन है और न ही आपके पास खुद की कोई सुविधा। हालांकि 4 औरतें मिलकर भले ही उस औरत की मदद कर देंगे लेकिन अगर इससे भी गंभीर हालात रही तब आप क्या करेंगे? कल्पना करके भी रूह सी कांप जाती है। वैसे तो भारत के ऐसे कई गांव है जहां अब भी कई लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से घर में ही दम तोड़ देते है, अब भी ऐसी कई गांव की औरतें है जो घर में ही प्रसव पीड़ा झेलते हुए अपने बच्चें को जन्म देती है। इन्हीं सबको देखते हुए छत्तीसगढ़ के एक गांव नारायणपुर में बाइक एंबुलेंस सेवा बहुत बड़ी सौगात साबित हुई है। इसकी वजह से कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है। देश के अधिकांश आदिवासियों का गढ़ रह चुका छत्तीसगढ़ में यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं है। 

 

वरदान से कम नहीं यह सेवा

नक्सिलियों से प्रभावित छत्तीसगढ़ के गांव नारायणपुर में हालात काफी गंभीर बने हुए है। पहाड़ी और जंगली जैसे इलाकों में एंबुलेंस तो दूर स्वास्थ्य सेंवाएं पहुंचना भी काफी मुशिकल है, लोग जड़ी-बूटी के भरोसे रहते थे जिसका असर सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं पर पड़ता था। लेकिन अब बाइक एबुलेंस की इस सुविधा से कई लोगों की जान बचाई जा रही है। इस सुविधा से गांव की स्थिति में तेजी से सुधार आया है। बता दें कि भारत की इस कोशिश की यूनीसेफ ने भी काफी सराहना की है। 

 

कैसे होता है बाइक एंबुलेंस का इसतेमाल?

कई लोगों को यह डर रहता था कि यह सुविधा सच में मरीजों को सही सलामत ले जा पाएगी भी या नहीं। लेकिन यह सुविधा काफी काम लायक साबित हुई है। बता दें कि आप आसानी से अपने घर के पास से इस सुविधा का आनंद उठा सकता हैं। इस बाइक एंबुलेंस में मरीज के अलावा एक परिजन, कार्यकर्ता और ड्राइवर साथ होता है। यह मरीज को गांव के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाती है। साथ ही गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए जांच और टीका लगाने की भी पूरी सुविधा यह बाइक एंबुलेंस उपलब्ध कराता है। इस कामगार एंबुलेंस में मरीज के साथ केयर टेकर भी होता है जो मरीज की देखरेख करता रहता है। 

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया