सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2025

अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इस घटना में आदर्श बाजपेई(20) नामक युवक की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में अभिषेक और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका तिलोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!