Benazir की शहादत वाले दिन बेटे बिलावल का जोरदार वार, कहा- इमरान का हाल मुशर्रफ जैसा हो गया

By अभिनय आकाश | Dec 28, 2022

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने झूठ की राजनीति को खारिज करने की कसम खाते हुए कहा कि जिस तरह मुशर्रफ अतीत का हिस्सा बन गए हैं, वैसे ही चयनित भी अब अतीत का हिस्सा हैं क्योंकि "हमने मुशर्रफ जैसे लोगों को बाहर कर दिया है। अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद बेनजीर भुट्टो सच की राजनीति में विश्वास करती थीं। हम झूठ की राजनीति को दफन कर देंगे। हालांकि, विदेश मंत्री बिलावल ने कहा, 'पीपीपी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती थी। मैं नहीं चाहता कि पीपीपी नेतृत्व की तरह मेरे राजनीतिक विरोधियों को भी नुकसान उठाना पड़े।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 In Pakistan: चीन के बाद पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट सकता है कोरोना, ज्यादातर लोगों को लगी है Made in China वाली वैक्सीन

बिलावल भुट्टो ने कहा, 'राष्ट्रपति जरदारी ने मुशर्रफ को दूध से मक्खी की तरह भगाया और आज हम गर्व से कहते हैं कि शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अभी भी हैं जबकि मुशर्रफ इतिहास के कूड़ेदान में चले गए हैं। 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 15वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए लरकाना के गढ़ी खुदा बक्स में आयोजित पीपीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो परिवार की अगली पीढ़ी बिलावल ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इतिहास को दोहराने से रोकने के लिए संसद में लौटने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की दमदार शुरूआत

उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज और पीपीपी एमएनए फरयाल तालपुर को इमरान के इशारे पर कथित रूप से गिरफ्तार किए जाने के तरीके को याद करते हुए याद दिलाया कि मरियम एक बहन, एक बेटी और एक पत्नी भी थी। "लेकिन अगर आप लोकतंत्र का हिस्सा नहीं बनते हैं, अगर आप लोकतांत्रिक व्यवहार नहीं अपनाते हैं, और अगर आप संसद में अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं, तो हम उन लोगों को नहीं रोक पाएंगे जो ऐसा करना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह