संसद में बिना डिबेट पास हो रहे बिल, जिसके कारण बढ़ रही मुकदमेबाजी, CJI ने कहा- पहले होती थीं ज्ञानवर्धक बहस

By अभिनय आकाश | Aug 15, 2021

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने इस बात पर खेद जताया है कि संसद में बिल पास करते समय उस पर बहस नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट बॉर एसोसिएशन द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सीजेआई ने कहा कि बहस न होने की वजह से कई ऐसे कानून भी पास हुए जिनमें कुछ कमियां थी। कार्यक्रम में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि कानून पास करते वक्त संसद में उचित बहस की कमी दिखती है। कानूनों पर बहस न होने की वजह से भी कोर्ट तक आने वाले मामले बढ़ते हैं। बिना बहस के किसी भी नए कानून के बारे में थाह नहीं ली जा सकती। उसका इरादा और विषयवस्तु पता नहीं चल सकता। 

इसे भी पढ़ें: धनबाद में न्यायाधीश मौत मामले में बड़ी कार्यवाही, 243 लोग हिरासत में, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

जस्टिस रमन्ना ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। हमें आज के दिन नए सिरे से सोचने और अपनी नीतियों की नए सिरे से समीक्षा करने की जरूरत है। चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि आजादी के बाद शुरुआती सालों में संसद में मौजूद सांसदों और स्वतंत्रता सैनानी में से ज्यादातर वकील होते थे। उन्होंने कहा कि इस वजह से संसद में ज्ञानवर्धक बहस होती थीं. चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि वकील बिरादरी को अब इसके लिए आगे आना चाहिए।  

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री