Paris 2024 Olympics: ओलंपिक में जूरी सदस्य बनीं J&K की बिल्किस मीर, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

By Kusum | Apr 05, 2024

वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग और कैनोइंग स्टार बिल्किस मीर इस साल पेरिस ओलंपिक में जूरी सदस्य के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की पहली महिला बनने के लिए तैयार हैं। इसकी मेजबानी 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में होनी है। वहीं पेरिस खेलों में जूरी सदस्य के रूप में बिल्किस की नियुक्ति की आधिकारिक सूचना भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जम्मू कश्मीर प्रशासन को एक पत्र के माध्यम से दी गई है। 


आईओए ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को लिखे पत्र में कहा कि, बिल्किस मीर, वॉटर स्पोर्ट्स प्रमोटर, डेवलपर, एथलीट, भारतीय कयाकिंग और केनोइंग एसोसिएशन के जूरी सदस्य को पेरिस ओलंपिक खेलों में संचालन के लिए जूरी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। वह पेरिस ओलंपिक में जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली भारत की पहली महिला हैं। 


प्रमुख खबरें

गुलाम नबी आजाद से लेकर बीजेपी तक को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले उमर अब्दुल्ला क्या बारामूला से उतर कर फंस गए हैं?

Chai Par Sameeksha: Raebareli-Amethi में क्या है माहौल, केजरीवाल के घर में क्यों मचा दंगल?

Prickly Heat: चुभती-जलती घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम

Arvind Kejriwal की मुश्किलों के और बढ़ाने की तैयारी में ED, दाखिल कर दी कोर्ट में नई याचिका