Bipin Rawat Birth Anniversary: फौजियों के बीच बीता था बिपिन रावत का बचपन, ऐसे बने थे देश के पहले CDS

By अनन्या मिश्रा | Mar 17, 2025

16 मार्च को भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी और देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जन्म हुआ था। बता दें कि साल 2019 में पहली बार भारत सरकार द्वारा सीडीएस के पद की घोषणा की गई। वहीं उस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत को ही इस पद के लिए सबसे उपयुक्त माना गया। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बिपिन रावत के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 16 मार्च 1958 को बिपिन रावत का जन्म हुआ था। बिपिन रावत का पालन-पोषण एक ऐसे परिवार में हुआ था, जिसका भारतीय सेना की सेवा में एक लंबा इतिहास रहा है। बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट-जनरल थे। वहीं बिपिन रावत भी बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकेडमी में एडमिशन लिया और वह देहरादून पहुंच गए। यहां से उन्होंने फर्स्ट क्लास स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें: Sandeep Unnikrishnan Birth Anniversary: गोली खाने के बाद भी नहीं टूटा था संदीप उन्नीकृष्णन का हौसला, दुश्मनों ने टेक दिए थे घुटने

'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर'

उन्होंने देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी और खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से डिग्री प्राप्त की। यहां पर उनको 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' प्राप्त हुआ। फिर बाद में वह भारतीय सेना के उच्च माने जाने वाले जनरल अधिकारी बन गए। सेना प्रमुख के पद पर पदोन्नत होने से पहले बिपिन रावत ने कई सैन्य विभागों में सेवा की। 


उपलब्धियां

परम विशिष्ट सेवा पदक

उत्तम युद्ध सेवा पदक

अति विशिष्ट सेवा पदक

युद्ध सेवा पदक

सेना पदक

विशिष्ट सेवा पदक

सीओएएस कमेंडेशन

आर्मी कमांडर कमेंडेशन


जनरल बिपिन रावत ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए गई साहसी फैसले लिए और सशस्त्र बलों के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने में अहम योगदान दिया। पूर्वोत्तर में उग्रवाद को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े अभियानों पर सफलता पाई थी।


मृत्यु

बता दें कि  तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 08 दिसंबर 2021 को जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सशस्त्र बलों के 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ