बीरभूम में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों से रविवार को बात करेंगे सीबीआई के अधिकारी, गांव की सुरक्षा हुई सख्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2022

रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों से एक अस्पताल जाकर रविवार को बात करेंगे। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी बीरभूम हिंसा की जांच के सिलसिले में स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। सीबीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम हिंसा में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला और तीन अन्य लोगों से उनका पक्ष जानने के लिए बात करेंगे। हम बोगतुई गांव में स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती के कश्मीर बयान पर संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना

केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के कर्मी अपनी जांच जारी रखेंगे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रामीणों की एक सूची तैयार कर ली गई है, ताकि हमारे अधिकारी उनसे बात कर सकें। हमने प्रशासन से उन लोगों का पता लगाने का अनुरोध किया है, जो गांव से भाग गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी दमकल अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस रात क्या हुआ था। सीबीआई दल शुक्रवार देर रात रामपुरहाट पहुंचा था और उसने शनिवार सुबह पुलिस उपमहानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि कुछ अज्ञात लोगों ने गत 21 मार्च को रामपुरहाट के पास बोगतुई गांव में 10 घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की जान चली गई थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम हिंसा की जांच शुक्रवार को सीबीआई को सौंप दी थी और जांच में हुई प्रगति की रिपोर्ट जमा करने के लिए सात अप्रैल की समयसीमा तय की थी।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind