इंदौर में बनाया जा रहा है पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी तीर्थ, 24 अक्टूबर को होगा भूमिपूजन

By सुयश भट्ट | Oct 23, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पक्षियों के संरक्षण के लिए शहर में बनाए जा रहे पहले पक्षी तीर्थ का भूमिपूजन 24 अक्टूबर को होगी। पक्षियों के लिए इस घरौंदे का निर्माण गुजरात के श्रीराम कबूतर घर ट्रस्ट के 20 शिल्पकार एक माह में करेंगे। इसकी कुल ऊंचाई 52 फीट होगी और 12 फीट ऊंचा पेडस्टल भी बनाया जाएगा। यह पांच से सात मंजिला होगा।

इसे भी पढ़ें:MP में लगातार चल रहे खाद संकट को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा - सिर्फ लंबी कतार है लेकिन खाद नहीं 

आपको बता दें कि इसमें एक समय में लगभग 1000 पक्षियों के परिवार अपने प्राकृतिक स्वरूप में रह सकेंगे। पक्षी तीर्थ एवं पर्यावरण प्रेमी संगठन के संयोजक किशोर गोयल ने कहा कि प्रथम चरण में पंचकुइया राम मंदिर परिसर की तरह ही अलग-अलग स्थानों पर ऐसे पांच घरौंदे बनाने की योजना है।

वहीं भूमिपूजन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के घरौंदे बनाए जाने के लिए आमंत्रित पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमियों के साथ संवाद भी होगा। इसके साथ ही घरों में इस तरह के छोटे घोंसले बनाने के लिए और नागरिकों में पक्षियों के प्रति सद्भावना जागृत करने के लिए छोटे-छोटे घरौंदे वितरण करने की योजना पर भी विचार मंथन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज किसानों के खाते में जमा करवाएंगे किसान योजना की किश्त 

जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उद्योगपति शिवकुमार चौधरी, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल एवं राजेश गर्ग अतिथि होंगे।

प्रमुख खबरें

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज