बीजद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2025

बीजू जनता दल ने पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वी के पांडियन व उनकी पत्नी सुजाता आर कार्तिकेयन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

क्षेत्रीय पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख व पूर्व सांसद अमर पटनायक ने एक्स पर लिखा, ‘‘... इन टिप्पणियों ने ओडिशा के लोगों को बहुत आहत किया है जो नवीन पटनायक कोपरिवार के हिस्से के रूप में प्यार करते हैं। ये टिप्पणियां इतने असंवेदनशील, घटिया और खराब थीं कि मैं बीजद आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख के रूप में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के समक्ष विरोध और शिकायत दर्ज करने के लिए बाध्य हुआ हूं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके और न केवल मेटा को इन पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहा जाए, बल्कि इन पृष्ठों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाए।’’

उन्होंने कहा, अगर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मुझे और ओडिशा के लोगों को यकीन हो जाएगा कि ये पोस्ट ओडिशा भाजपा और मोहन चरण माझी सरकार के इशारे पर फर्जी हैंडल से शुरू और प्रसारित किए गए थे, ताकि न केवल वीडियो में दिख रहे नेताओं को, बल्कि वास्तव में पूरे ओडिशा के लोगों को आपराधिक मानहानि, सार्वजनिक आक्रोश और असामंजस्य और मानसिक तनाव का सामना करना पड़े...।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील