शहरी निकाय चुनाव से पहले बीजद सभी विधानसभा क्षेत्रों और शहरी इलाके में मनाएगा स्थापना दिवस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) राज्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों और शहरी इलाके में 26 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगा। बीजद के उपाध्यक्ष देबीप्रसाद मिश्रा ने रविवार को बताया कि पार्टी के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के मुताबिक पार्टी इस बार राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में स्थापना दिवस मनाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 2021 में शहरी निकाय का चुनाव होगा। इसके अलावा मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने 26 दिसंबर को स्थापना दिवस के पहले दो महत्वपूर्ण बैठकें बुलायी हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र, बाघिन सुंदरी को वापस भेजने का किया अनुरोध 

मिश्रा ने बताया पार्टी की कार्यकारिणी इकाई की बैठक 20 दिसंबर को और राज्य परिषद की बैठक 21 दिसंबर को होगी। बीजद के गठन को 23 साल हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के निधन के बाद पार्टी का गठन किया गया था। बीजद महासचिव (मुख्यालय) संजय दास बर्मा ने कहा कि बीजद के सभी विधायक, सांसद और सदस्य 21 दिसंबर को राज्य परिष्ठ की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजद के महासचिव अतनु एस नायक ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में कुछ राजनीतिक मसौदे पेश किए जाएंगे और कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा करेगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला