मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र, बाघिन सुंदरी को वापस भेजने का किया अनुरोध

Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Dec 9 2020 10:33PM

सुंदरी और उसके नर साथी को प्रदेश सरकार ने 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं ओडिशा सरकार के अनुरोध पर प्रदान किया था। ओडिशा के सतकोसिया टाइगर रिजर्व में दुर्भाग्यवश बाघ की मृत्यु हो गई और अब सुंदरी भी नैसर्गिक व्यवहार नहीं कर रही है।

भोपाल। ओडिशा के सतकोसिया राष्ट्रीय उद्यान से बाघिन सुंदरी वापस कान्हा लाई जाएगी। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतकोसिया राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की मौत पर दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने बाघिन सुंदरी की वापसी तक ओडिशा में ही समुचित ध्यान देकर सुरक्षित रखे जाने का अनुरोध किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में अगली महापौर पिछड़ा वर्ग महिला होगी, प्रदेश की 407 नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि आज मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री @Naveen_Odisha जी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश की बाघिन सुंदरी का ध्यान रखने का अनुरोध किया है। सुंदरी और उसके नर साथी को प्रदेश सरकार ने 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं ओडिशा सरकार के अनुरोध पर प्रदान किया था। ओडिशा के सतकोसिया टाइगर रिजर्व में दुर्भाग्यवश बाघ की मृत्यु हो गई और अब सुंदरी भी नैसर्गिक व्यवहार नहीं कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल स्थित मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल, कुलपति पर तानाशाही के आरोप

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने लिखा ‘ओडिशा सरकार व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुरोध पर सुंदरी को वापस लाने का निर्णय लिया है। हम उसके अनुरूप अपने यहां व्यवस्था कर रहे हैं। मैं श्री @Naveen_Odisha जी, से निवेदन करता हूं कि हमारे कान्हा टाइगर रिजर्व के घोरेला केन्द्र में सुंदरी बाघिन के अनुरूप उसे रखने की समुचित व्यवस्था होने तक, आप मानक के अनुसार उसका ध्यान रखवायें। मुझे विश्वास है कि आपका यथोचित सहयोग मिलेगा। सादर धन्यवाद!  

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के अनुरोध पर मध्य प्रदेश ने बाघों का जोड़ा सौंपा था। लेकिन वन्यजीव प्रबंधन में लापरवाही के कारण नर बाघ की मौत हो गई और मादा बाघ सुंदरी की भी वहां ठीक से देखभाल नहीं हो पा रही है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बाघिन सुंदरी को वापस लाने का फैसला किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़