भाजपा का आरोप: उमर अब्दुल्ला ने 'वंदे मातरम' का विरोध कर वोट बैंक को देश से ऊपर रखा

By अंकित सिंह | Nov 08, 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर स्कूलों में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ मनाने का विरोध करने और इसे "बाहरी हस्तक्षेप" करार देने के लिए निशाना साधा और कहा कि उनकी तुष्टिकरण की नीति और वोट बैंक संविधान से ऊपर है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अब्दुल्ला पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस गीत का विरोध वोट बैंक की भावना से प्रेरित है।

 

इसे भी पढ़ें: PAK के फंडिंग-नेटवर्क पर कुलगाम पुलिस की स्ट्राइक, अलगाववादी नेताओं के गठजोड़ पर कसा शिकंजा


पूनावाला ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के नाम पर कुछ नेता वंदे मातरम का विरोध करते रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए उकसाते हैं। ऐतिहासिक रूप से, नेहरूजी ने जिन्ना की मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम का दो-तिहाई हिस्सा हटा दिया था। आज उमर अब्दुल्ला भी उसी राह पर चल रहे हैं। पूनावाला ने पूछा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में वंदे मातरम को रोकना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह 'बाहरी हुक्म' है। क्या स्कूलों में राष्ट्रगीत को बढ़ावा देना बाहरी हुक्म है?


उन्होंने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान को पूरी तरह लागू करने का विरोध किया था। उन्होंने भारतीय ध्वज का विरोध किया था। वे दो झंडे, एक अलग संविधान और एक अलग 'प्रधान' चाहते थे। और आज, वे एक अलग राष्ट्रगान भी चाहते हैं। पूनावाला ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और दावा किया कि विभिन्न राज्यों में इसी तरह की आपत्तियाँ उठ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kupwara Encounter | जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी


उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला वंदे मातरम का विरोध करते हैं। कर्नाटक में सिद्धारमैया इसका विरोध करते हैं। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अबू आज़मी इसका विरोध करते हैं। इसलिए ये सभी लोग राष्ट्रीय प्रतीकों का विरोध सिर्फ़ इसलिए करते हैं क्योंकि उनके लिए वोट बैंक पहले आता है, संविधान नहीं। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई