भाजपा, उसके सहयोगी असम की तीनों राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे: Himanta

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दल असम में इस साल अप्रैल में रिक्त होने जा रही राज्यसभा की तीनों सीट पर चुनाव लड़ेंगे। शर्मा ने दावा किया कि दो सीट पर उनके उम्मीदवारों की जीत पक्की है, जबकि तीसरी सीट भी उनके खाते में जा सकती है।

भाजपा के दो सांसद, भुवनेश्वर कलिता और रामेश्वर तेली तथा एक निर्दलीय सांसद अजीत भुयान का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने जा रहा है। शर्मा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा, अगप (असम गण परिषद) और हमारा संयुक्त मोर्चा तीनों सीट पर उम्मीदवार उतारेगा। हम दो सीट पर निश्चित रूप से जीतेंगे। तीसरी सीट पर हम जीत भी सकते हैं और हार भी सकते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भाजपा और उसके सहयोगियों ने भुयान के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह “निष्पक्ष हैं और लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।”

उन्होंने भुयान के सांसद निधि के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों का भी उल्लेख करते हुए कहा, “उन्होंने राज्यसभा सांसद की निधि का क्या किया, यह हम सभी जानते हैं।”

वर्तमान विधानसभा में भाजपा के पास 64 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी अगप, यूनाइटेड पीपुल पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के पास क्रमशः नौ, सात और तीन विधायक हैं। विपक्ष में कांग्रेस के 26, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के 15 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक विधायक हैं। सदन में एक निर्दलीय विधायक भी हैं।

प्रमुख खबरें

Public में नहीं मिल सकता, Hotel बुलाकर महिला का रेप करने वाले कांग्रेस के पूर्व MLA Rahul Mamkootathil गिरफ्तार

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral