By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपनी पंजाब इकाई के जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्तियों की घोषणा की। भाजपा ने कहा कि प्रभारी और सह-प्रभारी के 70 पदों पर नियुक्तियों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उचित मंजूरी के बाद बनाई गई है।
पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने एक बयान में यह घोषणा की। बयान में कहा गया कि पार्टी नेता फतेह सिंह बाजवा को अमृतसर ग्रामीण, पूर्व विधायक केडी भंडारी को अमृतसर शहरी, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को बठिंडा शहरी, इंदर इकबाल सिंह अटवाल को बटाला और राजेश बाघा को पटियाला ग्रामीण दक्षिण का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सूची के अनुसार, हरजोत कमल को फतेहगढ़ साहिब, सुभाष शर्मा को रूपनगर, सरबजीत सिंह मक्कड़ को तरनतारन, परवीन बंसल को मोहाली, मोना जयसवाल को मानसा, राकेश शर्मा को होशियारपुर, जतिंदर मित्तल को बरनाला और जगदीप सिंह नकई को फाजिल्का का प्रभारी नियुक्त किया गया है।