भाजपा ने पंजाब में प्रभारी, सह-प्रभारी किए नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपनी पंजाब इकाई के जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्तियों की घोषणा की। भाजपा ने कहा कि प्रभारी और सह-प्रभारी के 70 पदों पर नियुक्तियों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उचित मंजूरी के बाद बनाई गई है।

पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने एक बयान में यह घोषणा की। बयान में कहा गया कि पार्टी नेता फतेह सिंह बाजवा को अमृतसर ग्रामीण, पूर्व विधायक केडी भंडारी को अमृतसर शहरी, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को बठिंडा शहरी, इंदर इकबाल सिंह अटवाल को बटाला और राजेश बाघा को पटियाला ग्रामीण दक्षिण का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

सूची के अनुसार, हरजोत कमल को फतेहगढ़ साहिब, सुभाष शर्मा को रूपनगर, सरबजीत सिंह मक्कड़ को तरनतारन, परवीन बंसल को मोहाली, मोना जयसवाल को मानसा, राकेश शर्मा को होशियारपुर, जतिंदर मित्तल को बरनाला और जगदीप सिंह नकई को फाजिल्का का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा