सोरेन और लालू की मुलाकात पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- जेल से तय होगी इनकी रणनीति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2019

रांची। भाजपा ने हेमंत सोरेन और लालू यादव की जेल में हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करने वाले लोग आज जेल के भीतर से महागठबंधन का स्वरूप तैयार कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इससे पहले भी राजद ने अपना चुनाव चिह्न जेल के भीतर से बांटा था जो कि लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय था।

इसे भी पढ़ें: सोरेन परिवार के पास कहां से आये इतने रुपये जिससे उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद ली: रघुवर दास

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार की गंगोत्री कांग्रेस की गोद में पहले से ही बैठे थे और अब सजायाफ्ता मुजरिम लालू यादव के दिशा निर्देश पर महागठबंधन बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भी खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा रहा है। यह सब दिखाता है कि महागठबंधन सिर्फ झारखंड के लोगों से लूटपाट करने के लिए बन रहा है। इनकी कोई नीति सिद्धांत नहीं है और जनता के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: धारा 370 का मुद्दा उठाना झारखंड सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने का प्रयास: हेमंत

प्रतुल ने कहा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सही कहा था और अपने गठबंधन के तमाम साथियों की तुलना चोरों से की थी। अब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि इनके सहयोगियों में बड़ा चोर कौन है और छोटा चोर कौन है, मंझला चोर कौन है और शातिर चोर कौन है। जनता सब देख रही है और बिना सिद्धांत के बन रहे इस गठबंधन कोआगामी विधानसभा चुनाव में खारिज करेगी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress