By एकता | Oct 02, 2025
कोलंबिया में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार और भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणियों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को 'भारत विरोधी' और देश की प्रगति से 'नफरत' करने वाला बताया।
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि केवल भारत और उसकी प्रगति से नफरत करने वाला व्यक्ति ही विदेशी धरती पर जाकर यह कह सकता है कि भारत अग्रणी नहीं हो सकता।
भंडारी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसी मानसिकता के तहत गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीब और पिछड़ा रखने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, 'जब पूरा गांधी-वाड्रा परिवार देखता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो राहुल गांधी ईर्ष्या और नफरत से भारत के लोकतंत्र और प्रगति पर हमला करते हैं।'
भाजपा प्रवक्ता ने आगे दावा किया कि राहुल गांधी का रिमोट कंट्रोल विदेशी ताकतों के हाथ में है और वह 'भारत विरोधी नेता' बन गए हैं।