Rahul Gandhi पर भाजपा का प्रहार, कहा, विदेशी धरती से भारत विरोधी बातें करना उनकी पुरानी आदत

By एकता | Oct 02, 2025

कोलंबिया में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार और भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणियों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को 'भारत विरोधी' और देश की प्रगति से 'नफरत' करने वाला बताया।


प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि केवल भारत और उसकी प्रगति से नफरत करने वाला व्यक्ति ही विदेशी धरती पर जाकर यह कह सकता है कि भारत अग्रणी नहीं हो सकता।

 

इसे भी पढ़ें: भारत में लोकतंत्र पर 'हमला सबसे बड़ा खतरा', Rahul Gandhi ने कोलंबिया से मोदी सरकार को घेरा


भंडारी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसी मानसिकता के तहत गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीब और पिछड़ा रखने की कोशिश की।


उन्होंने कहा, 'जब पूरा गांधी-वाड्रा परिवार देखता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो राहुल गांधी ईर्ष्या और नफरत से भारत के लोकतंत्र और प्रगति पर हमला करते हैं।'


भाजपा प्रवक्ता ने आगे दावा किया कि राहुल गांधी का रिमोट कंट्रोल विदेशी ताकतों के हाथ में है और वह 'भारत विरोधी नेता' बन गए हैं।


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग