Rahul Gandhi की जर्मनी यात्रा को BJP ने बताया 'भारत बदनामी टूर', कहा- सदन में रहेंगे तभी बोलेंगे, विदेश घूमेंगे तो कैसे?

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा ने राजनीतिक बवाल मचा दिया हैभाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे "भारत बदनामी यात्रा" बताया है और कांग्रेस नेता पर विदेशी मंचों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए करने का आरोप लगाया है शीतकालीन संसद का सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, ऐसे में पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी का विदेश यात्रा का फैसला एक बार फिर उनकी स्पष्ट प्राथमिकताओं को दर्शाता हैगांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ वे यूरोप भर के आईओसी नेताओं से मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कांग्रेस नेता के एक-एक आरोपों पर दिया करारा जवाब

तीखा प्रहार करते हुए पूनावाला ने एएनआई से कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विपक्ष का नेता का मतलब 'पर्यटन का नेता' होता है। वह एक गैर-गंभीर राजनेता हैं। लोग काम के मूड में हैं, जबकि वह छुट्टी के मूड में हैं - हमेशा के लिए छुट्टी के मूड में। उन्होंने आगे कहा कि गांधी जी अक्सर विदेश चले जाते हैं, और याद दिलाया कि बिहार चुनावों के दौरान, जब दूसरे लोग चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब वे जंगल सफारी पर थे। जर्मनी यात्रा के पीछे के इरादे के बारे में बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे किसी कारण से क्यों जा रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि वे भारत के खिलाफ जहर उगलना चाहते हों। यह भारत बदनामी ब्रिगेड और भारत बदनामी टूर है।

इसे भी पढ़ें: प्रल्हाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया अंशकालिक राजनीतिक, कहा- जब सत्र चल रहा होता तो वो विदेश में होते हैं

पूनावाला ने लिखा कि विदेश नायक एक बार फिर वही कर रहे हैं जो वे सबसे अच्छा करते हैं! विदेश यात्रा पर जा रहे हैं! संसद 19 दिसंबर तक है, लेकिन खबरों के अनुसार राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे! राहुल विपक्ष के नेता हैं - विदेश के नेता। बिहार चुनावों के दौरान भी वे विदेश में थे और फिर जंगल सफारी पर गए थे।" उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनावों के दौरान भी इसी तरह विदेश में थे। बिहार चुनावों के दौरान भी वे विदेश में थे और फिर जंगल सफारी पर गए थे।

प्रमुख खबरें

US vs India Tariff War | पॉवर-बैलेंस का Combo, भारत के लिए US या यूरोप कौन जरूरी?| Teh Tak Chapter 5

US vs India Tariff War | वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘सरदार’ कैसे बना अमेरिका | Teh Tak Chapter 4

US vs India Tariff War | भारत का चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, US के लिए इसके मायने|Teh Tak Chapter 3

T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी