भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

By अंकित सिंह | Mar 30, 2021

भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला हुआ है। आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। अशोक डिंडा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा की ओर से उन्हें पूर्वी मिदनापुर के म्योना सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। अशोक डिंडा ने दावा किया है कि इस हमले में उनके पीठ पर चोट लगी है। उनके गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को मोयना बाजार के नजदीक के घेर लिया और फिर गाड़ी पर पथराव हुई। अशोक डिंडा ने यह भी दावा किया कि पथराव के दौरान उनकी कंधे पर भी ईट लगी है। वह जैसे-तैसे खुद को बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि यह साजिश है, ऐसा टीएमसी करती है, हम मनुष्य हैं हम उनके स्तर में नीचे नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह अपने सिर को चोट लगने से बचाया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार अभियान मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। दूसरे चरण में एक अप्रैल को चार जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। दूसरे चरण में 10,620 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Immunity Booster In Summer | क्या आप इस गर्मी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं? इन 5 आंवले से बने व्यंजनों को आज़माएं

कांग्रेस ने मान ली अपनी हार, Andhra Pradesh में बोले PM, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार