भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

By अंकित सिंह | Apr 11, 2019

मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने वोटिंग में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुजडू गांव में फर्जी मतदान हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुरखा में महिलाओं के चेहरे की जाँच नहीं की जा रही है और मैं आरोप लगाता हूँ कि नकली मतदान हो रहा है। अगर गौर नहीं किया गया तो मैं फिर से मतदान की मांग करूंगा। 

 

बालियान ने कहा कि एक महिला ने बिना हस्ताक्षर वोट डाला है। बालियान EC से इसकी शिकायत करने की भी बात कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI