नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के ‘दीया’ जलाने के संदेश को लोगों तक पहुंचाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रविवार को दीया, मोमबत्ती जलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का लोगों के बीच प्रसार करें।नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार सभी देशवासियों ने एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को लड़ा है, वह सराहनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल रात 9 बजे घर की लाइटें बंद कर, बालकनी में 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाने का आह्वान किया है। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के संबोधन से कामकाजी वर्ग, कारोबारी और मजदूर निराश हुए: चिदंबरम 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे लोगों के सामूहिक भरोसे के प्रकाश को फैलाने और कोरोना वायरस संकट के अंधकार को मिटाने में मदद मिलेगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आइए , इस अंधेरे को एक साथ हराने का संकल्प लें।’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के इस अद्भुत कदम का स्वागत करते हैं जो लोगों के मनोबल को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता की भावना को जागृत करें।’’

इसे भी पढ़ें: सामूहिक शक्ति प्रदर्शित करने के लिए रविवार को देशवासी जलाएं दीये: PM मोदी 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघे क्योंकि कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

इसे भी देखें : PM Modi ने 5 April को जनता से माँगे 9 मिनट, लोगों के मन से निकाला डर 

प्रमुख खबरें

Election Result 2024| चुनाव मतगणना के बाद West Bengal और Andhra Pradesh में लगाई जाएगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था

पैराग्लाइडिंग का लेना है मजा, तो नेपाल में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Sikkim: भारत के सबसे लंबे समय तक CM रहने वाले पवन कुमार चामलिंग हारे, दो सीटों से लड़ रहे थे चुनाव

यह Exit Polls नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है, Lok Sabha Election के अनुमानों पर बोले राहुल गांधी