तेजस्वी पर BJP का पलटवार: RJD की वापसी मतलब उद्योगपतियों को बर्बादी का डर

By अंकित सिंह | Sep 08, 2025

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार द्वारा बिहार को बेरोजगारी, पलायन और गरीबी का केंद्र बनाने के दावों पर पलटवार करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संजय जायसवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि अगर राजद सत्ता में आई तो उद्योगपतियों को बर्बाद होने का डर है। जायसवाल ने एएनआई को बताया कि जब राजद सरकार सत्ता में थी, तब बिहार की प्रति व्यक्ति आय केवल 6,000 रुपये थी, और आज यह 68,000 रुपये हो गई है। आज, हर घर सामान्य जीवन जी रहा है और राज्य विकास कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योगपति डरे हुए हैं कि अगर पार्टी फिर से सत्ता में आई, तो वे खत्म हो जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार की महिलाओं को CM की डबल सौगात! 80 पिंक बसें व सभी बसों में ई-टिकटिंग शुरू


यह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी, पलायन और गरीबी का केंद्र बना दिया है। X पर एक पोस्ट में, तेजस्वी यादव ने कहा कि "बिहार में 20 साल और केंद्र में 11 साल से नीतीश-मोदी सरकार के सत्ता में रहने के बावजूद, एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी, पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बना दिया है। यह मेरा दावा नहीं है, बल्कि भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्टें साल-दर-साल यही कहती आ रही हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की प्रति व्यक्ति आय दुनिया के सबसे गरीब अफ्रीकी देशों, युगांडा और रवांडा से भी कम रही है।

 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा!


राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे ने अपने पोस्ट के ज़रिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, "बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों है? पिछले 20 सालों में बिहार से कितना पलायन हुआ है और बिहार में पलायन अभूतपूर्व दर से क्यों बढ़ रहा है?" इसके अलावा, यादव ने पूछा कि सरकार ने 20 सालों में राज्य में क्षेत्र-विशिष्ट क्लस्टर क्यों नहीं बनाए? उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य में कितनी मिलें, कुल कितने उद्योग और कारखाने बंद हुए हैं। इसके अलावा, उन्होंने पिछले 20 सालों में परीक्षा और भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर भी सरकार से सवाल किए।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील