फिल्म ‘ द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर बीजेपी का हाथ, अब घबराने की जरूरत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह ने ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ का रविवार को बचाव करते हुए दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सिखों के लिए कभी आवाज नहीं उठाई और वह उस समय भी ‘चुप’ रहे जब कांग्रेस ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के न्याय की आस खत्म कर दी। दरअसल एक सिख इकाई ने समुदाय से सिंह के ‘मजाकिया’ किरदार के लिए इस फिल्म का बहिष्कार करने को कहा है।

 

इसे भी पढ़ें- रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ 26 जुलाई को होगी बड़े पर्दे पर रिलीज

 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सिंह के मजाकिया किरदार पर शनिवार को आपत्ति जताई थी। समिति के महासचिव मांजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय और भारत को अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान गौरवान्वित किया था और यह फिल्म उनकी छवि को ‘बर्बाद’ कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर करने वाली इनके साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री 

आर पी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ वह सभी जो कहते हैं कि ऐक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर मनमोहन सिंह जी की एक सिख के तौर पर छवि खराब करती है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि सिंह ने कब सिखों के लिए आवाज उठाई। एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह तब भी चुप रहे जब कांग्रेस ने 1984 के दंगों की न्याय की आस खत्म कर दी। वह तब भी चुप रहे जब सज्जन और टाइटलर को लोकसभा का टिकट दिया गया।' ।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress